गुमला में अब नाबालिग विक्षिप्त के साथ दुष्कर्म, ग्रामीणों ने की आरोपी की जमकर ‘धुनाई’

News Alert
2 Min Read

गुमला: सिसई में एक नाबालिग मानसिक विक्षिप्त के साथ दुष्कर्म (Mentally Retarded Rape) किए जाने का मामला सामने आया है। घटना के बाद भागने के दौरान आरोपी युवक बघनी गांव के हुसैन अंसारी को ग्रामीणों ने धर दबोचा।

भागने के क्रम में गिरने से आरोपी का पैर टूट गया, जिसके बाद ग्रामीणों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया। नाबालिंग की मां ने सिसई थाना में आरोपी के विरुद्ध लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज (FIR registered) करायी है।

दर्ज प्राथमिकी में पीड़िता की मां ने कहा है कि एक अक्टूबर को तलाब से नहाकर लौटने के दौरान वारदात हुई बेटी के देर तक नहीं लौटने पर वह खोजने निकली तो घर से सटे झाड़ी की ओर से बेटी की रोने की आवाज सुनाई पड़ी। पास जाकर देखा तो बमनी का रहने वाला हुसैन अंसारी बेटी के साथ दुष्कर्म (Rape) कर रहा है।

गांव वालों द्वारा हुसैन अंसारी की पिटाई की गई

यह देख वह शोर मचाने लगी, तभी आरोपी हुसैन अंसारी (Hussain Ansari) भागने लगा। इधर शोर सुनने के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए।

भागने के दौरान हुसैन अंसारी गिर गया, जिससे उसे काफी चोट लगी है। इसके बाद गांव वालों द्वारा हुसैन अंसारी की पिटाई की गई और पकड़कर पुलिस (Police) को सौंप दिया।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article