झारखंड में यहां तीन पहाड़ी से पहुंचा चोरों का नाबालिग गिरोह, 12 साल का लड़का मोबाइल चोरी करते रंगेहाथ धराया

Central Desk
2 Min Read

धनबाद: सिटी में मोबाइल चोरी और पॉकेटमारी करने के लिए साहिबगंज जिले का नाबालिग चोर गिरोह एक्टिव हो गया है।

यह खुलासा तब हुआ जब लोगों ने सुदामडीह रिवर साइड हटिया में एक नाबालिग को मोबाइल चोरी करते हुए शाम में पकड़ लिया। पकड़े जाने के बाद लोगों ने हल्की पिटाई कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया।

मामले की कोई लिखित शिकायत थाने को नहीं मिली है। फिलहाल पुलिस उक्त मामले की जांच में जुटी है। पुलिस ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।

नाबालिग ने किया चैंकाने वाला खुलासा

पकड़ाये नाबालिग की उम्र करीब 12 साल है। पूछताछ में उसने जो बताया वह चौंकाने वाला है। पूछताछ के क्रम में उक्त नाबालिग ने ग्राम तीन पहाड़ी, थाना राजमहल, ज़िला साहेबगंज का रहने वाला बताया है।

बताया कि उसी के गांव तीन पहाड़ी से जेबा अंसारी तथा बुधुआ कुमार उसके अलावा गांव के ही लड़के दीपक कुमार को लालच देकर अपने साथ एक सप्ताह पूर्व ट्रेन से भौरा में लेकर आया थे।

- Advertisement -
sikkim-ad

यहां किसी के किराये के मकान में रखा था, जहां से वह मोबाइल चोरी करने के लिए भेजता है। नहीं जाने पर मारपीट करता है।

वही मौका देखते ही दीपक कुमार भौंरा से भाग गया। कहा कि मैं भी एक बार भागना चाहा तो जेबा और बुधुआ ने बहुत मारपीट की।

वहीं सोमवार की शाम को जेबा और बुधुआ ने बाइक से सुदामडीह रिवर साइड हटिया में लाकर छोड़ा और हमारे इर्दगिर्द घूमने लगे। इसके बाद मैं मोबाइल चोरी करते पकड़ा गया तो वे लोग फरार हो गए।

लड़के ने बताया कि इससे पहले उसने दो मोबाइल चोरी की थी। जिसे जेबा और बुधुआ चलाते हैं।

Share This Article