पटना: बिहार के बक्सर जिले में तीन लोगों ने 14 वर्षीय एक लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म (Gang Rape) किया। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना गुरुवार को गणतंत्र दिवस (Republic day) के दिन उस समय हुई जब लड़की उत्सव मनाने के लिए स्कूल जा रही थी। इसी दौरान तीन लोग नाबालिग को अगवा कर एक सुनसान जगह पर ले गए, जहां उन्होंने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया।
आरोपियों के ठिकाने पर छापा मारा
पीड़िता ने घर पहुंचे पर परिजनों को आपबीती सुनाई। जिसके बाद परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ पुलिस मामला दर्ज करवाया।
बक्सर के पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार ने कहा, हमने तुरंत तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है और पीड़िता की मेडिकल जांच कराई है जिसमें बलात्कार (Rape) की पुष्टि हुई है।
हमने आरोपियों के ठिकाने पर छापा मारा है और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। यह घटना सिरकौल पुलिस स्टेशन (Sirkaul Police Station) के अंतर्गत आने वाले एक गांव की है।