गढ़वा : जिले के रंका प्रखंड के नगारी गांव में वज्रपात (Thunderclap) की चपेट में आने से एक नाबालिग (Minor) बच्ची की मौत हो गई।
वहीं तीन अन्य लोग वज्रपात की चपेट में आने से बुरी तरह झुलस गए हैं। घटना के संबंध में पीड़ित परिवार ने बताया कि अपने घर के पास सभी एक पेड़ के नीचे बैठे हुए थे।
इसी क्रम में तेज गर्जन (Loud Thunder) के साथ वज्रपात हुई, जिसकी चपेट में आने से 16 साल की रेखा कुमारी, पिता हरिवंश सिंह की घटनास्थल (Crime Scene) पर ही मौत हो गई।
वहीं 3 अन्य लोग बुरी तरह से घायल हो गए। घायलों में फुल कुमारी देवी (32 वर्ष) पति देवेंद्र सिंह, अंशु कुमारी (6 वर्ष) पिता देवेंद्र सिंह तथा पार्वती देवी पति सागर सिंह (45 वर्ष) शामिल है। सभी घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Community Health Center) रंका में किया जा रहा है।