Minor girl Raped in Godda: गोड्डा जिले के पोड़ैयाहाट (Podaiyahat ) प्रखंड में एक नाबालिग लड़की के साथ गांव के ही लड़के ने दुष्कर्म (Rape) किया और गर्भपात भी कराया। इसके चार माह बाद पोड़ैयाहाट थाने में FIR दर्ज की गई है।
घटना के संबंध में लड़की के पिता ने कहा कि नाबालिग लड़की के साथ आज से चार माह पूर्व गांव के ही एक युवक ने दुष्कर्म किया था। जब उसे गर्भ रह गया तो गर्भपात (Abortion) भी कराया है। लड़की का पिता बाहर काम करता है। इसलिए यह मामला थाना नहीं पहुंच पाया था।
होली में जैसे ही लड़की का पिता घर वापस आया तो लड़की ने सारी बात पिता को बताई। तत्पश्चात पिता लड़की को लेकर थाना पहुंचा और आवेदन देकर मामला दर्ज कराया है।
थाना प्रभारी ने बताया कि आवेदन के आधार पर सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी (FIR) दर्ज कर ली गई है।