गुमला: घाघरा थाना क्षेत्र की नाबालिग स्कूली छात्रा को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म (Gumla Schoolgirl Rape) करने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में पीड़िता के पिता ने घाघरा थाना में शिकायत दर्ज कराई।
मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपी मजीद राय ग्राम हपामुनि को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
मामले को लेकर घाघरा थाना पहुंचे पीड़िता के पिता व परिजनों ने बताया कि गत अगस्त माह में उनकी नाबालिग पुत्री स्कूल (School) से पर्व मनाने के लिए घर आई थी।
आरोपी मजीद राय को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया
इसी बीच आरोपी मजीद राय ने नाबालिग को घर में अकेले पाकर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म (Rape) किया। इधर नवंबर माह में मजीद ने निकाह दूसरे जगह कर लिया।
जिसकी जानकारी मिलने पर पीड़िता द्वारा विरोध किया गया। जिस पर आरोपी ने मामले को दबाने को लेकर पीड़िता एवं उनके परिजनों को धमकी दी।
जिसके बाद परिजनों द्वारा घटना की लिखित शिकायत (Written Complaint) घाघरा थाना में की गई। पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी मजीद राय को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। घाघरा थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी मजीद राय को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।