Kidnapping of minor Student: राजधानी रांची के चुटिया थाना क्षेत्र से एक नाबालिग छात्रा के लापता होने का मामला (Missing Case) सामने आया है।
छात्रा के पिता ने शुक्रवार को चुटिया थाने (Chutiya police station) में प्राथमिकी दर्ज कराई। उन्होंने पुलिस को जानकारी दी कि उनकी बेटी गुरुवार को बिना बताए घर से निकल गई थी।
परिजनों ने देर शाम तक उसे वापस लौटने का इंतजार किया, लेकिन जब वह नहीं लौटी तो उन्होंने खुद उसकी खोजबीन शुरू की। काफी खोजबीन के बाद भी छात्रा का कोई पता नहीं चल सका।
जिसके बाद परेशान परिजनों ने शुक्रवार को थाने में मामला दर्ज कराया। पुलिस ने मामला दर्ज कर छात्रा की तलाश शुरू कर दी है। थाना प्रभारी के अनुसार, छात्रा को शीघ्र ही ढूंढने के प्रयास किए जा रहे हैं।