रांची: रातू विंध्यावासनीनगर निवासी विजय सोनी की नाबालिग बेटी (17) ने रविवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
इस संबंध में मृतका के पिता विजय सोनी के बयान पर रातू थाना में यूडी केस दर्ज किया गया है।
इसके अनुसार, रविवार को घर में लड़की के साथ उसका छोटा भाई घर पर था। मां और पिता काम से बाहर गए थे।
दोपहर 1.30 बजे के करीब छोटा भाई ने देखा कि उसकी बहन एस्बेस्टस पर लटकी हुई है।
उसने हल्ला किया तो आसपास के लोग जुट गए।
लोगों ने देखा कि लड़की दुपट्टे को फंदा बनाकर लटकी हुई थी।
घटना की सूचना लोगों ने रातू थाना को दी।
पुलिस ने शव को उतारा। पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया। युवती के पिता के बयान पर यूडी केस दर्ज किया गया है।