गढ़वा में नाबालिग ने फांसी लगाकर दी जान, पिता फरार

News Aroma Media
2 Min Read

गढ़वा: Meral Thana (मेराल थाना)  क्षेत्र के कजरात गांव में बीती रात्रि एक नाबालिग लड़की (15) की घर में ही फांसी लगाने से मौत (Death By Hanging)हो गई। पिता का नाम रमेशी चौधरी है। स्थानीय ग्रामीणों  (Local Public ) के अनुसार जहां पर उक्त लड़की फांसी लगाई है। उस जगह बगल में सटे हुए खाट चारपाई है तथा पैर बिल्कुल जमीन से सटा हुआ है।

ASI  शिव कुमार सिंह को घटना स्थल पर भेजा

चौकीदार शिवपूजन राम के अनुसार यह घटना बीती रात की है। इसकी जानकारी (Information) भोर में मिलने के बाद चौकीदार शिव पूजन राम ने थाना प्रभारी मेराल नीतीश कुमार को सूचना दिया। घटना की सूचना पर थाना प्रभारी ने एसआई संजय कुमार कुशवाहा एवं ASI  शिव कुमार सिंह को घटना स्थल पर भेजा।

मामले की गहनता से जांच पूछताछ की जा रही है

जहां पहुंच कर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अन्य परीक्षण हेतु सदर अस्पताल गढ़वा को भेज दिया है। इधर ग्रामीण के अनुसार मृतिका के पिता रमेशी चौधरी रात्रि से ही फरार बताए जा रहे हैं। इस संबंध में घटना से संबंधित पूछने पर थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की गहनता से जांच पूछताछ की जा रही है.

TAGGED:
Share This Article