बोकारो: पिंड्राजोरा पुलिस (Pindrajora Police) ने शुक्रवार को नाबालिग लड़की (Minor Girl) को अगवा कर शादी (Marriage) करने के मामले में आरोपी झंडू सहित को गिरफ्तार (Arrested) कर लिया है।
जबरन मांग मे सिंदूर भरा
आरोपी के साथ अपहृत नाबालिग लड़की को भी बरामद किया गया है। लड़की का मेडिकल जांच (Medical Examination) कराने के बाद कोर्ट (Court) में बयान दर्ज कराया गया, फिर उसे परिजनों को सौंप दिया गया है।
थाना प्रभारी अंकित कुमार पांडेय ने बताया कि 14 दिसंबर को कोलबेंदी गांव निवासी झंडू सहिस ने नावलिक को शादी के नियत से अगवा कर लिया। जबरन उसके मांग मे सिंदूर भरकर शादी की।
पुलिस लड़की के परिजनों के शिकायत पर पोक्सो एक्ट (POSCO Act) के तहत अपहरण का केस दर्ज कर मामले में अनुसंधान कर रही थी। टेक्निकल सेल (Technical Sale) की मदद से अगवा लड़की के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया जा सका।