दुमका में नाबालिग प्रेमी युगल फरार, प्राथमिकी दर्ज

लड़की 10वीं कक्षा की छात्रा है और अपने नानी घर में ही रहती थी वहीं लड़का उसके ननिहाल के गांव का ही रहने वाला है

News Aroma Media
1 Min Read

दुमका: रामगढ़ प्रखंड के लखनपुर पंचायत से एक प्रेमी युगल (Loving couple) के फरार होने का मामला सामने आया है। सोमवार को रामगढ़ थाना में लड़की के मामा ने युवक के विरुद्ध भांजी के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई है।

मिली जानकारी के अनुसार दोनों 6 मई की शाम से गायब है। लड़की 10वीं कक्षा की छात्रा है और अपने नानी घर में ही रहती थी वहीं लड़का उसके ननिहाल के गांव का ही रहने वाला है।

मामले की जांच एसआई अनुज कुमार सिंह को सौंपी गई

लड़के ने इसी वर्ष मैट्रिक की परीक्षा दी है। दोनों अलग-अलग जाति समुदाय (Caste Community) के हैं साथ ही दोनों नाबालिग है।

थाना प्रभारी अरविंद कुमार राय के अनुसार रामगढ़ थाना कांड संख्या 39/2023 के तहत पुलिस ने भादवि की धारा 363/366(ए) तथा पोक्सो एक्ट की धारा 8/12(ए) के अन्तर्गत प्राथमिकी दर्ज कर ली है। मामले की जांच SI अनुज कुमार सिंह (SI Anuj Kumar Singh) को सौंपी गई है।

Share This Article