लोहरदगा: जिले के जोबांग थाना क्षेत्र अंतर्गत लावादाग में एक वर्ष से अधिक समय से चल रहे प्रेम प्रसंग (Love Affairs) के बाद परिजनों द्वारा शादी से मना करने पर नाबालिग प्रेमी जोड़े ने आत्महत्या (Suicide) कर ली।
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार शाम 4 बजे लावादाग निवासी चमन मुंडा की 14 वर्षीय पुत्री पूनम कुमारी ने घर से 500 मीटर की दूरी में असनागढ़ा नामक जगह पर चूहा मारने की दवा खाकर आत्महत्या (suicide) कर ली जबकि आदिम जनजाति के रनथु परहैया के 17 वर्षीय पुत्र बुधन परहैया ने भी घर से 100 मीटर दूरी पर जंगल में महुआ पेड़ पर साड़ी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली।
मई में लाया गया था दोनों को गांव
ग्रामीणों ने बताया कि दोनों के बीच लम्बे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। पिछले वर्ष लड़के की शादी (Marrige) तय कर दी गई थी और निमन्त्रण पत्र भी बांटा जा चुका था।
इसके बाद वह प्रेमिका (Lover) के साथ फरार हो गया। काफी खोजबीन के बाद मई में दोनों को गांव लाया गया था।