पलामू में दुष्कर्म के बाद नाबालिग की हत्या, पांच गिरफ्तार

पुलिस ने घटनास्थल से बरामद गांजा का चिलम तथा अन्य सामानों के आधार पर जांच के बाद शक के आधार पर कुछ युवकों को पकड़ा

News Aroma Media
2 Min Read
#image_title

लातेहार: जिले के चंदवा थाना क्षेत्र में नाबालिग बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म (Gang Rape) और उसकी हत्या के चर्चित मामले का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। पुलिस ने इस जघन्य हत्याकांड (Murder) में शामिल पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

SP अंजनी अंजनी (SP Anjani Anjani) ने शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि 15 अप्रैल को चंदवा थाना क्षेत्र के गांव में नाबालिग बच्ची का शव बरामद हुआ था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसके साथ दुष्कर्म फिर उसकी हत्या का खुलासा हुआ।

SIT ने वैज्ञानिक तरीके से की जांच

उन्होंने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए जांच के लिए SDPO संतोष कुमार मिश्र (SDPO Santosh Kumar Mishra) के नेतृत्व में गठित SIT ने वैज्ञानिक तरीके से जांच की।

पुलिस ने घटनास्थल से बरामद गांजा का चिलम (Weed Pipe) तथा अन्य सामानों के आधार पर जांच के बाद शक के आधार पर कुछ युवकों को पकड़ा। पुलिस के अनुसार युवकों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया।

हत्या कर घर के निकट फेंक दिया था शव को

गिरफ्तार युवकों ने पुलिस को बताया कि नाबालिक बच्ची को उन लोगों ने उसके घर के पास से ही उठाया था और बाद में सामूहिक दुष्कर्म किया था। उसकी हत्या कर शव (Dead Body) को घर के निकट फेंक दिया था।

- Advertisement -
sikkim-ad

घटना में शामिल चंदवा थाना क्षेत्र के हाका गांव के रहने वाले कैलाश गंझु, पप्पू लोहरा, बाबू लोहरा, लाल मोहन सिंह और दीपक मुंडा को गिरफ्तार कर जेल (Jail) भेज दिया गया है।

Share This Article