न्यूज़ अरोमा पाकुड़: मुफसिल थाना क्षेत्र के आंजना गांव के नाबालिग प्रेमी रूबेन शेख (17) को पुलिस ने सुधार गृह भेज दिया है।
जबकि उसी गांव की उसकी प्रेमिका (14) को परिजनों को सौंप दिया गया है। दर्ज शिकायत के मुताबिक दोनों के बीच पिछले दो वर्षों से मिलने का सिलसिला जारी था। पिछले कुछ दिनों पहले दोनों घर से भाग निकले।
लड़की के परिजनों ने पहले तो खुद ही खोजबीन की। लेकिन असफल रहे। आखिरकार पुलिस से ढूंढ निकालने की गुहार लगाई। इसके साथ ही मुफसिल थाना प्रभारी दिलीप कुमार मल्लिक सक्रिय हो गए।
उन्हें जानकारी मिली कि दोनों पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल के दोगाछी गांव में लड़के के किसी परिजन के यहां रह रहे हैं। बगैर देर किए थाना प्रभारी ने सदल बल छापामारी कर मौके से दोनों को बरामद कर लिया।
सूचना मिलते ही दोनों पक्षों के लोग थाना पहुंचे। पुलिस ने लड़की को उसके परिजनों को सौंप दिया जबकि नाबालिग लड़के को बाल सुधार गृह दुमका भेज दिया गया।