कोडरमा: नवलसाही थाना क्षेत्र के नवलसाह से एक आदिवासी नाबालिग के साथ दुष्कर्म (Rape) करने का मामला सामने आया है। नाबालिग पीड़िता ने बताया कि नवलसाही के रंजीत कुमार ने उसको बंदूक दिखाकर उसके साथ दुष्कर्म किया।
पीड़िता ने डर से इस बारे में किसी को कुछ भी नहीं बताया। वहीं पीड़िता की मां ने बताया कि यह मामला तब सामने आया जब उसकी बेटी पेट से थी।
कहा कि समय बीतने के बाद जब उसको प्रसव पीड़ा होने लगा, तब उसने अपनी बेटी को कोडरमा सदर अस्पताल (Koderma Sadar Hospital) में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर उसका प्रसव कराया और पीड़िता ने एक बेटी को जन्म दिया।
पीड़िता की मां ने की इंसाफ की मांग
आरोपी ने दुष्कर्म के बाद पीड़िता को जान से मारने की धमकी भी दी थी। जिसके कारण वो काफी डरी-सहमी हुई थी। डर से उसने किसी को कुछ भी नहीं बताया और चुपचाप सब कुछ सहती रही।
पीड़िता को इंसाफ चाहिए था लेकिन मुझे समझ नहीं आ रहा था कि वह यह सभी बातें किससे कहें। पीड़िता की मां ने आरोपी को सजा दिलवाने की बात कही।
बता दें पीड़िता की मां मजदूरी कर अपनी बेटी को पाल रही है। ऐसे में बच्चा हो जाने के बाद एक बच्चे की जिम्मेदारी और बढ़ गयी है। पीड़िता मानसिक रूप से कमजोर है और अपनी मां के साथ रहकर पास के एक सरकारी स्कूल (Government School) में पढ़ती है।