दिल्ली के अस्पताल में वैक्सीन लगने के बाद स्वास्थ्यकर्मी में दिखे मामूली रिएक्शन

News Aroma Media
2 Min Read

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी के राजीव गांधी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के एक स्वास्थ्यकर्मी अनिवेश कुमार को शनिवार को कोविड-19 की वैक्सीन लगने के तुरंत बाद हल्का दवा प्रभाव (रिएक्शन) देखने को मिला।

कोविड वैक्सीन दिए जाने के बाद अस्पताल के एक नर्सिग अधिकारी अनिवेश कुमार को घुटन के साथ ही कमजोरी महसूस हुई और इसके अलावा उन्हें जिस जगह पर इंजेक्शन लगाया गया था, वहां भी दर्द महसूस हुआ।

टीका लगने के पांच मिनट बाद, जब वह अवलोकन कक्ष (ऑब्जर्वेशन रूम) में थे, तब उन्हें सांस लेने में तकलीफ और अंगों में कमजोरी महसूस हुई।

स्वास्थकर्मी ने कहा, मेरी बांह (जहां वैक्सीन का टीका लगा गया था) दर्द कर रही है।

हालांकि वह 15 से 20 मिनट के भीतर ठीक हो गए और अवलोकन कक्ष के बाहर आ गए।

- Advertisement -
sikkim-ad

उन्होंने कहा, मुझे कुछ कमजोरी और हाथ में दर्द महसूस हो रहा है।

उMK,न्होंने कहा, हालांकि मुझे बताया गया है कि ये कुछ हल्के प्रतिक्रियाएं हैं, जो आमतौर पर वैक्सीन लगने के बाद होती हैं।

राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में टीकाकरण के लिए चिकित्सा अधीक्षक और नोडल अधिकारी अजीत जैन ने कहा कि कुमार में पाए गए लक्षण सामान्य हैं और संकेत दे रहे हैं कि टीका काम कर रहा है।

उन्होंने कहा कि ऐसी मामूली प्रतिकूल घटना बहुत आम है, जिसमें इंजेक्शन की जगह पर दर्द, सूजन या लालिमा शामिल है।

उन्होंने कहा कि ये यह सुनिश्चित करने के लिए एक संकेत है कि टीका काम कर रहा है।

एम्स, दिल्ली के मेडिसिन विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर नीरज निश्चल ने कहा कि वैक्सीन दिए जाने के बाद मामूली साइड इफेक्ट्स, जिसे एक वैक्सीन की प्रतिकूल घटनाएं भी कहा जाता है, बहुत आम हैं और इस तथ्य का संकेत हैं कि यह वास्तव में काम कर रहा है।

Share This Article