झारखंड में नाबालिग आदिवासी लड़की के साथ गैंगरेप, 10 को पुलिस ने हिरासत में लिया

News Alert
2 Min Read

लातेहार: लातेहार में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना घटी है। सदर थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन क्षेत्र में ऑर्केस्ट्रा देखने आई एक नाबालिग आदिवासी लड़की के साथ मनचलों ने गैंगरेप (Tribal Girl Gang-Raped) की घटना को अंजाम दिया है।

हालांकि मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस पर कार्रवाई करते हुए गैंगरेप की घटना में शामिल 10 आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। वहीं पीड़ित लड़की को मेडिकल जांच (Medical Examination) के लिए अस्पताल भेज दिया है।

फिलहाल Police पूरे मामले में कुछ भी कहने से इंकार कर रही है ।पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है, जांच के बाद हीं कुछ बताया जाएगा।

जानकारी के अनुसार शुक्रवार की देर रात आदिवासी नाबालिक लड़की ऑर्केस्ट्रा (Orchestra) देखने लातेहार स्टेशन के इलाके में आई थी। आर्केस्ट्रा देखने के बाद वह वापस लौट रही थी।

आरोपियों को हिरासत में ले लिया

इसी दौरान उसे एक परिचित लड़का मिला जो उसे बहला-फुसलाकर ले गया। उस लड़के के साथ नौ अन्य लड़के भी थे जो लड़की को सुनसान स्थान पर ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म (Gang rape) की घटना को अंजाम दिया।

- Advertisement -
sikkim-ad

इधर, शनिवार की सुबह जब मामले की जानकारी स्थानीय लोगों को हुई तो सबसे पहले तो इस मामले को गांव में ही समझौता करने का प्रयास किया गया।

लेकिन इसी बीच कुछ ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी सूचना मिलने के बाद पुलिस तत्काल पीड़ित लड़की को अपने कब्जे में लेकर मेडिकल जांच के लिए अस्पताल (Hospital) भेज दिया। वहीं आरोपियों को हिरासत में ले लिया।

फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। आरोपियों में कुछ नाबालिक लड़के भी बताए जा रहे हैं।

TAGGED:
Share This Article