लातेहार में 4 साल की मासूम के साथ नाबालिग युवक ने किया दुष्कर्म

News Alert
1 Min Read

लातेहार : झारखंड में आए दिन छेड़खानी और दुष्कर्म के मामले सामने आते हैं। 4 साल की बच्ची के साथ एक नाबालिग युवक द्वारा दुष्कर्म करने का मामला लातेहार (Latehar Rape Case) के मनिका थाना क्षेत्र से सामने आया है।

मिली जानकारी के अनुसार घटना रविवार की शाम करीब 7:30 बजे की है। पीड़िता की मां ने बताया कि उसकी बच्ची खेल रही थी। इसी दौरान पड़ोस में रहने वाला एक युवक बच्ची के पास आया और बच्ची को अपने घर ले गया।

पुलिस ने नाबालिक आरोपी को पकड़ कर बाल सुधार गृह भेज दिया‌

आरोपी ने बच्ची को अपने घर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म (Child Rape) किया। बच्ची के पिता ने इस संबंध में मनिका थाना में नामजद मामला दर्ज कराया है।

मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने नाबालिक आरोपी को पकड़ कर बाल सुधार गृह भेज दिया‌। थाना प्रभारी शुभम कुमार ने बताया इस संबंध में POCSO ACT  के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है‌। पीड़ित बच्‍ची को मेडिकल जांच के लिए लातेहार भेजा गया है।

Share This Article