रांची: भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हाजी जमाल सिद्दीकी ने कहा कि अल्पसंख्यकों के सर्वांगीण विकास के लिये मोदी सरकार कार्य कर रही है।
सिद्दीकी शनिवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि अब मुस्लिम वर्ग के राजनीतिक पिछड़ेपन को दूर करने का समय आ गया है। भाजपा के स्थापना काल से ही अल्पसंख्यक समाज इसके साथ जुड़ा रहा है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस, झामुमो, राजद सहित तमाम दल भाजपा के नाम पर अल्पसंख्यक समाज के लोगों, पार्टी कार्यकर्ताओं को बरगलाते हैं।
वास्तव में भाजपा ने अल्पसंख्यक समाज की राजनीतिक, आर्थिक, शैक्षणिक भागीदारी बढ़ाने में दूसरों की तुलना में अधिक काम किया है।
उन्होंने कहा कि भाजपा ने जफर इस्लाम, शाहनवाज हुसैन जैसे नेताओं को राज्यसभा में भेजा है। केंद्र सरकार ने भी मुस्लिम समाज को सशक्त बनाने के लिए कई काम किये हैं।
दूसरे दलों के बहकावे में ना आकर ऐसे में भाजपा के अल्पसंख्यक कार्यकर्ता आगे बढ़कर केंद्र सरकार की योजनाओं के प्रचार प्रसार में काम करे।
मुस्लिम समाज के कई कार्यकर्ता लगातार अब भी पार्टी के लिए समर्पण भाव से काम कर रहे हैं।