सरायकेला में शरारती तत्वों के खेत में लगा दी आग, जिंदा जलकर अधेड़ की हुई मौत

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम (Post Mortem) के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई

News Update
2 Min Read

सरायकेला: राजनगर थाना (Rajnagar Police Station) क्षेत्र में शुक्रवार को शरारती तत्वों (Mischievous Elements) के खेतों में लगा दिए जाने से उसकी चपेट में आकर सुदर्शन हो (55) की मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार, नौका गांव निवासी सुदर्शन हो गांव से सटे गम्हरिया सीमा (Gamharia Border) क्षेत्र की ओर गया था।

खेत में किसी व्यक्ति का जला हुआ शव दिखाई पड़ा

इसी दौरान अत्यधिक नशा का सेवन कर लेने के कारण वह खेत में ही गिर गया और वहां से उठ नहीं पाया।

इसी क्रम में दूर खेत में लगी आग फैलते हुए उसके नजदीक पहुंची, जिससे आग (Fire) की चपेट में आकर सुदर्शन हो की जिंदा जलकर मौके पर ही मौत हो गई।

बताया जाता है कि जहां पर सुदर्शन की जलकर मौत हुई, वहां आसपास कोई मकान नहीं है और लोग भी कम आना जाना करते हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

उचित मुवावजा देने की मांग

इसलिए उस पर किसी की नजर नहीं लगी और उसे जलते हुए कोई बचा नहीं पाया। शुक्रवार की दोपहर में ग्रामीणों को खेत में किसी व्यक्ति का जला हुआ शव दिखाई पड़ा तो उन्होंने पंचायत के मुखिया के माध्यम से स्थानीय पुलिस (Local Police) को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम (Post Mortem) के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

वहीं झामुमो (JMM) के वरिष्ठ नेता हीरालाल सतपथी ने सरकार से सुदर्शन के परिवार को आपदा विभाग से उचित मुवावजा देने की मांग की है।

Share This Article