रांची में दिनदहाड़े बदमाशों ने व्यवसायी को मारी गोली

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: Ranchi (रांची) के Daily Market (डेली मार्केट) थाना क्षेत्र के Vishnu Gali (विष्णु गली) स्थित Mangalam Plywood (मंगलम प्लाईवुड) में शुक्रवार को एक Businessman (व्यवसायी) को बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी।

मौके पर मौजूद लोगों ने व्यवसायी सौरभ को Seva Sadan Hospital (सेवा सदन अस्पताल) में भर्ती कराया।

पुलिस CCTV को खंगाल रही

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल कर रही है।

साथ ही पुलिस दुकान और आसपास में लगे CCTV को खंगाल रही है। थानेदार आलोक कुमार सिंह ने बताया कि पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

Share This Article