धनबाद में बदमाशों ने CBI अधिकारी से छीना मोबाइल

उत्तर प्रदेश के लखनऊ निवासी CBIअधिकारी धनबाद के सरायढेला स्थित CBI क्वार्टर में रहते हैं

News Aroma Media
1 Min Read

धनबाद: सरायढेला थाना के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने CBI अधिकारी उज्ज्वल विकास (Ujawal Vikas) के हाथ से Android Phone छीन लिया। इस संबंध में CBI अधिकारी ने सरायढेला थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।

उत्तर प्रदेश के लखनऊ निवासी CBI अधिकारी धनबाद के सरायढेला स्थित CBI क्वार्टर (CBI Quarters) में रहते हैं। वे बुधवार की देर रात आवास पर जा रहे थे। इसी दौरान यह घटना हुई।

Share This Article