मिसफिका हसन ने सरकार से की पेट्रोल-डीजल से वैट घटाने की मांग

Central Desk
2 Min Read
#image_title

पाकुड़: केंद्र सरकार ने जनता की मांग पर उत्पाद शुल्क घटाकर पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बड़ी कमी की है। पेट्रोल में पांच तथा डीजल में 10 रुपये प्रति लीटर की कमी की गई है, जिससे आम जनता को बड़ी राहत पहुंची है।

ये बातें रविवार को भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की राष्ट्रीय मंत्री मिसफिका हसन ने कही। वे शिष्टमंडल के साथ डीसी के आवासीय कार्यालय में ज्ञापन सौंपने पहुंची थीं।

मौके पर हसन ने सभी राज्य सरकारों से जनहित में अपने हिस्से के वेट व सेस में कमी करने की अपील की ताकि आम जनता को राहत मिल सके।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की अपील के बाद एनडीए शासित प्रदेशों ने करों में कटौती कर दी है।

उधर, गैर भाजपा शासित ओडिशा तथा सिक्किम जैसे राज्यों ने टैक्स घटा दिया है लेकिन झारखंड सहित विपक्षी दलों की सरकारों वाले बाकी के राज्यों ने इस दिशा में कोई पहल तक नहीं की है।

- Advertisement -
sikkim-ad

मौके पर मौजूद भाजपा जिलाध्यक्ष बलराम दूबे ने झारखंड सरकार पर 22 फीसदी वैट तथा एक रुपये सेस के जरिए पेट्रोल में 17 तथा डीजल में साढ़े बारह रुपये आम जनता से जबरन वसूलने का आरोप लगाया है।

मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष बाबुधन मुरमू, प्रदेश मंत्री शर्मिला रजक, अमृत पांडेय, प्रवीण कुमार सिंह आदि मौजूद थे।

Share This Article