हेमंत सोरेन से मिलीं मिस यूनाइटेड नेशन्स अर्थ एंजेल मेरिना तिर्की

वह पिछले वर्ष मई में नई दिल्ली में आयोजित मिस यूनाइटेड नेशन्स अर्थ -2022 में भारत का प्रतिनिधित्व करते

News Update
1 Min Read

रांची: CM हेमंत सोरेन से मंगलवार को मिस यूनाइटेड नेशन्स अर्थ-2022 (Miss United Nations Earth-2022) की विजेता एंजेल मेरिना तिर्की ने शिष्टाचार मुलाकात की।

उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया कि अगले महीने 19 से 28 तारीख तक मनीला (Philippines) में आयोजित होने वाले क्वीन ऑफ इंटरनेशनल टूरिज्म- 2023 में वह भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी।

मुख्यमंत्री ने उन्हें इस इवेंट में बेहतर परफॉर्मेंस और उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

हेमंत सोरेन से मिलीं मिस यूनाइटेड नेशन्स अर्थ एंजेल मेरिना तिर्की Miss United Nations Earth Angel Marina Tirkey met Hemant Soren

एंजेल मेरिना तिर्की नामकुम की रहने वाली

उल्लेखनीय है कि एंजेल मेरिना तिर्की रांची के नामकुम (Namkum) की रहने वाली हैं। उन्होंने बिशप वेस्टकाट स्कूल, नामकुम से मैट्रिक, सेंट जेवियर्स कॉलेज (St. Xavier’s College), रांची से इंटरमीडिएट और एमिटी यूनिवर्सिटी (Amity University), झारखंड से ग्रेजुएशन की डिग्री ली हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

वह पिछले वर्ष मई में नई दिल्ली में आयोजित मिस यूनाइटेड नेशन्स अर्थ -2022 में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए ताज हासिल की थी। एंजेल के पिता अल्फ्रेड तिर्की एक्स आर्मी मैन (Ex Army Man) हैं।

Share This Article