Miss Universe 2024 Audition in Ranchi : मिस यूनिवर्स (Miss Universe) 2024 का Audition इस बार जून के अंतिम सप्ताह में रांची में आयोजित की जाएगी। Audition में मुख्य प्रतियोगिता के लिए प्रत्येक राज्य से एक प्रतिभागी का चयन होगा।
चयनित प्रतिभागी अपने राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए राष्ट्र स्तर के लिए चुने जायेंगे। जिसके बाद राष्ट्रीय स्तर पर विजेता प्रतिभागी को अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता (International Competition) के लिए चुना जायेगा।
Miss Universe संगठन ने इस आयोजन को लेकर प्रत्येक राज्य के लिए निदेशक समूह का चयन किया है।
राज्य के विभिन्न शहरों और कॉलेज में होगा ऑडिशन
बताते चलें राज्य आयोजन टीम की घोषणा 8 मई को दिल्ली में हो चुकी है। इसमें Miss Universe इंडिया के राष्ट्रीय निदेशक निखिल आनंद और 2023 की मिस यूनिवर्स विजेता Shanice Palacios शामिल थी।
झारखंड में आयोजन समिति का नेतृत्व BIDX Company के अर्पित कुमार, हर्ष गाखर और श्रेयांश जैन करेंगे।
अर्पित ने बताया कि Audition राज्य के विभिन्न शहरों और कॉलेज में होगा। Miss Universe 2024 के लिए इच्छुक प्रतिभागी अधिक जानकारी के लिए [email protected] पर इमेल कर सकते हैं।