मेलबर्न: आस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने रविवार को टेस्ट क्रिकेट में अपने 250 विकेट पूरे कर लिए हैं।
स्टार्क ने यहां मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर भारत के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में ऋषभ पंत को आउट कर यह मुकाम हासिल किया।
स्टार्क ने अपने करियर के 59वें टेस्ट मैच में इतने विकेट पूरे किए हैं।
उन्होंने शनिवार को मयंक अग्रवाल को बिना खाता खोले पवेलियन भेजा था और इसी के साथ उन्होंने आस्ट्रेलिया के रिची बेनो को पीछे किया था जिनके नाम टेस्ट में 248 विकेट हैं।
आस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की सूची में शेन वार्न का नाम सबसे ऊपर है।
उनके नाम टेस्ट में 708 विकेट हैं। उनके बाद ग्लैन मैक्ग्रा (563 विकेट), नाथन लॉयन (392 विकेट, लॉयन अभी भी खेल रहे हैं), डेनिस लिली (355 विकेट), मिशेल जॉनसन (313 विकेट), ब्रेट ली (310 विकेट), क्रैग मैक्डरमोट (291 विकेट) और जेसन गिलेस्पी (259) स्टार्क से आगे हैं।