रांची: Jharkhand Mithila Manch के अध्यक्ष मनोज मिश्रा (Manoj Mishra) ने बताया कि हरमू मैदान (Harmu Maidan) में 14 से 16 अप्रैल तक मिथिला महोत्सव (Mithila Festival) का आयोजन किया जाएगा।
इसकी तैयारी शुरू कर दी गयी है। इसके लिए हरमू मैदान को संवारा जायेगा। यहां लोग सांस्कृतिक कार्यक्रम (Cultural Programme) का आनंद लेंगे।
साथ ही मिथिला के परंपरागत भोजन, सामान, किताब, मिथिला पेंटिंग सहित अन्य वस्तुओं की खरीद भी कर सकेंगे। महोत्सव में मैथिली साहित्यकार महेंद्र मंगलिया (Mahendra Mangalia) को अक्षर सम्मान मिलेगा।
महोत्सव में आमंत्रण के लिए तीन रथ निकाला जायेगा
मनोज मिश्रा ने बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों (Cultural Programs) में पंडित हरीनाथ झा सहित राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित गायिका डॉ रंजना झा के अलावा डॉ उज्ज्वल राय, माधव राय, जूली झा, स्वास्तिक भारद्वाज, ज्योति मिश्रा सहित अन्य अपनी प्रस्तुति देंगे।
इसके अलावा धरोहर संस्था (Dharohar Sanstha) की ओर से लोकनृत्य जट जटिन, झरनी, झिझिया, डोमकच सहित अन्य विधाओं को प्रस्तुत किया जायेगा। महोत्सव में आमंत्रण के लिए तीन रथ निकाला जायेगा।
तीन दिवसीय महोत्सव के पहले दिन 14 अप्रैल को महाकवि विद्यापति को श्रद्धांजलि दी जाएगी। इसके लिये कवि सम्मेलन का आयोजन अरगोड़ा तालाब (Argoda Pond) के समीप स्थित लेक गार्डेन सभागार परिसर में किया जाएगा।