Jharkhand State Police Sports Competition: रांची के डोरंडा स्थित JAP-1 में सोमवार को 16वीं झारखंड राज्य पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता (16th Jharkhand State Police Sports Competition) का शुभारंभ हुआ।
खेल मंत्री Mithilesh Thakur ने प्रतियोगिता का उद्धाटन किया। मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने सबसे पहले शहीद स्मारक पहुंचकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।
इस मौके पर DGP अनुराग गुप्ता, JAP ADG प्रिया दुबे, JAP IG राजकुमार लकड़ा, JAP DIG मयूर पटेल कन्हैयालाल, जैप कमांडेंट राकेश रंजन समेत कई पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।
प्रतियोगिता में लगभग 1500 पुलिस खिलाड़ी भाग लेंगे
इस खेलकूद प्रतियोगिता में लगभग 1500 पुलिस खिलाड़ी भाग लेंगे। बेहतर खेलने वाले खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली टीम के लिए किया जायेगा।
खेलकूद प्रतियोगिता में फुटबॉल, बास्केटबॉल, टेबल टेनिस, पेंचाक सिलाट, योग, वॉलीबॉल, हॉकी, कुश्ती, कबड्डी, क्रास कंट्री, मैराथन, हैंडबॉल, तीरंदाजी, खो-खो, एथलेटिक्स, जिमनास्टिक, बॉक्सिंग, जूडो, वुशु, ताइक्वांडो, वेटलिफ्टिंग, कराटे, बॉडीबिल्डिंग और पावरलिफ्टिंग शामिल हैं।
प्रतियोगिता में कुल आठ टीम भाग ले रही है। इस दौरान CID , जैप, कोल्हान क्षेत्र चाईबासा, कोयला क्षेत्र बोकारो, पलामू क्षेत्र डाल्टनगंज, संथाल परगना क्षेत्र दुमका, दक्षिणी छोटा नागपुर क्षेत्र रांची सहित अन्य टुकड़ियों ने परेड मार्च (Parade March) किया।