रांची: झारखंड होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल रविवार को प्रदेश सचिव कामेश्वर पंडित के नेतृत्व में मंत्री मिथिलेश ठाकुर से उनके आवास पर मिला।
प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री को होमगार्ड जवानों की मांगों से संबंधित एक ज्ञापन सौंपा।
प्रतिनिधिमंडल में रांची जिला अध्यक्ष मुकेश कुमार, गढ़वा जिला के कोषाध्यक्ष बिंदेश्वरी मेहता, गढ़वा जिला प्रतिनिधि उमेश ठाकुर, इंद्रदेव पासवान एवं शिवदास यादव शामिल थे।
इस मौके पर मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि होमगार्ड जवानों की मांगों को लेकर वे सोमवार को मुख्यमंत्री से वार्ता करेंगे।
साथ ही वे मांगों से संबंधित एक पत्र मुख्यमंत्री को देंगे। उन्होंने आश्वासन दिया कि मुख्यमंत्री से निर्देश मिलने के बाद वह धरना स्थल पर भी आएंगे।
उल्लेखनीय है कि ज्ञापन के माध्यम से बिहार के होमगार्डों को मिल रही सुविधाओं के अनुरूप झारखंड के होमगार्डों को भी सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की गई है।
एसोसिएशन इसी मांग को लेकर आठ मार्च से अनिश्चितकालीन धरना दे रहा है।