कोलकाता: Bollywood के मशहूर एक्टर मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) की मां का 6 जुलाई को निधन हो गया।
बता दें कि वह लम्बे वक़्त से बीमारी से ग्रषित थीं। उन्होंने 6 जुलाई को अंतिम सांस ली।
नहीं रहीं मिथुन की मां
एक्टर-पॉलिटिशयन (Actor-Politician) Mithun Chakraborty पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। पिता के बाद उनके सिर से मां का साया भी उठ गया है।
शुक्रवार को उनकी मां शांतिरानी (Shanti Rani) ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। शांतिरानी मुंबई (Mumbai) में मिथुन की पत्नी योगिता और बच्चों के साथ रहती हैं।
इससे पहले वो बच्चों के साथ कोलकाता में रहा करती थीं। पर जैसे ही उनके बेटे मिथुन को Success मिली। वो मुंबई आकर रहने लगीं।
बढ़ती उम्र के कारण बिमारियों ने जकड़ा
बढ़ती उम्र के साथ Mithun की मां बीमार होती गईं। उम्र संबंधी बीमारियों से जूझते हुए उनका गुरुवार को निधन हो गया।
करीब तीन साल पहले मिथुन चक्रवर्ती के पिता बंसत कुमार चक्रवर्ती (Bansat Kumar Chakraborty) का भी निधन हो गया था।
मिथुन की अपने माता-पिता से अटैचमेंट
सभी लोगों की तरह Mithun भी अपने माता-पिता से काफी अटैच थे। एक इंटरव्यू के दौरान उन्हें पेरेंट्स संग कनेक्शन (Connection With Parents) पर खुलकर बात भी की थी।
मिथुन ने माता-पिता संग रिश्ते पर बात करते हुए कहा था- मेरे माता-पिता को कभी एहसास नहीं हुआ कि मैं बॉलीवुड स्टार (Bollywood star) बन गया हूं।
उन्होंने कभी ऐसा नहीं जताया कि वो एक स्टार के पेरेंट्स हैं। वो काफी साधारण थे, जिन्होंने आम इंसान की तरह जिंदगी जीने में विश्वास किया।
फैंस कर रहे दुआ
मिथुन के पिता गवर्नमेंट टेलीफोन एक्सचेंज ऑफिस (Government Telephone Exchange Office) में सुपरवाइजर (Supervisor) तौर पर काम करते थे।
वो एक हैप्पी फैमिली (Happy Family) के हैप्पी इंसान थे। पिता के निधन के बाद मिथुन ने किसी तरह खुद को संभाला था।
वहीं अब उनकी मां का जाना उन्हें गहरा सदमा दे गया। एक्टर के चाहने वाले दुख की इस घड़ी में उनके साथ खड़े दिखाई दे रहे हैं।
फैंस दुआ कर रहे हैं कि उन्हें जिंदगी के सबसे बड़े दुख को सहने की हिम्मत मिले।
TMC के प्रवक्ता ने जताया शोक
तृणमूल कांग्रेस (TMC) के प्रवक्ता कुणाल घोष (Kunal Ghosh) ने शांतिरानी के निधन पर शोक जताया है।
उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, मिथुन चक्रवर्ती की मां के निधन पर दुख है। मिथुन दा और उनके परिवार को दुख सहन करने की शक्ति मिले।