कोलकाता: पश्चिम बंगाल में लगातार लोगों को मौत की नींद सुलाती जा रही कोविड-19 की घातक लहर के बावजूद भारतीय जनता पार्टी की भारी भीड़ के बीच जनसभाओं में कोरोना प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़नी जारी है।
इस बीच भाजपा नेता और अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने मंच पर जाने से इनकार करके उदाहरण पेश किया है।
आठवें चरण के मतदान के लिए प्रचार के आखिरी दिन सोमवार को वह बीरभूम जिले के बोलपुर से भाजपा उम्मीदवार अनिर्वाण गांगुली के पक्ष में प्रचार करने गए थे लेकिन वहां जनसभा में कोरोना प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ती देख मंच पर जाने से इनकार कर दिया और कहा कि मैं संबोधन नहीं करूंगा।
इससे पार्टी की ना केवल फजीहत हुई है बल्कि महामारी के इस भीषण दौर में भी चुनावी लाभ के लिए भाजपा किस कदर बेकरार है इसका पोल खुला है।
मिथुन चुनाव प्रचार करने के लिए बोलपुर पहुंचे भी, लेकिन चुनावी सभा में कोरोना प्रोटोकॉल की जमकर धज्जियां उड़ रही थीं और कई लोग मास्क नहीं पहने थे।
इससे मिथुन चक्रवर्ती ने मंच पर जाकर भाषण देने से इनकार कर दिया। वह लोगों को समझाते दिखाई दिए और उन्होंने हेलीकॉप्टर के पास ही उपस्थित लोगों को संबोधित किया।
कोरोना महामारी के मद्देनजर चुनाव आयोग ने चुनाव प्रचार के कड़े नियम जारी किए हैं और उन नियमों का पालन नहीं करने पर कार्रवाई का निर्देश दिया है। सोमवार को राज्य में सातवें चरण का मतदान चल रहा है।
अभिनेता मिथुन इस दिन आठवें चरण के लिए बोलपुर में एक सार्वजनिक सभा करने वाले थे।
शेड्यूल के अनुसार वह हेलीकॉप्टर से बोलपुर पहुंचे। उनके साथ बीजेपी नेता और बोलपुर के उम्मीदवार अनिर्बान गंगोपाध्याय भी थे, लेकिन जब वह हेलीकॉप्टर से नीचे उतरे और सभा को देखा, तो वह पीछे हट गये।
वह मंच पर आने के लिए सहमत नहीं थे, क्योंकि सभा में काफी भीड़ थी और लोगों मास्क नहीं पहने थे।
बैरिकेड के अंदर से वह अपने हाथ में एक माइक्रोफोन के साथ भीड़ से बोलना शुरू कर दिया। बीजेपी उम्मीदवार जीतने पऱ फिर आने का किया वादा।