Cloth Washing Tips : कपड़ों की धुलाई के लिए आप ऐसा डिटर्जेंट (Detergent) खरीदती हैं जो कपड़ों को अच्छे से साफ भी कर दे और उनमें खुशबू (Fragrance) भी आए।
तो आज हम आपको इस लेख में एक घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं कपड़ों में खुशबू लाने का। आपको हम किचन (Kitchen) में रखी दो ऐसी चीजों को वॉशिंग मशीन (Washing Machine ) में मिलाकर कपड़ों की धुलाई करने के बारे में बता रहे हैं जिसे आप एक बार जरूर आजमाएं, फिर देखिए कैसे उनमें चमक और खुशबू दोनों आती है
वॉशिंग मशीन में क्या मिलाएं
कपड़े धोने के लिए डालने से पहले, आप Washing Machine में कॉफी के बींस (Coffee Beans) मिला दीजिए। इससे कपड़ों से बदबू गायब हो जाएगी।
इसके अलावा आप साबुन (Soap) के एक छोटे टुकड़े को भी कपड़े डालने से पहले डाल दीजिए। इससे आपके कपड़ों में खुशबू अच्छी वाली आएगी। आपको बता दें कि साबुन में Detergent से ज्यादा अच्छी खुशबू होती है।
कपड़े धोने वाले पानी में मिलाएं
वहीं आप कपड़े धोने वाले पानी में पुदीने का रस (Mint Juice) मिला दीजिए। इससे भी उनमें एक अच्छी खुशबू आएगी। आप चाहें तो कपड़े वाली अलमारी (Almirah) में पुदीना की पत्तियां (Mint Leaves) रख सकती हैं।
वहीं, कपड़े धोने वाले पानी में एक चम्मच बेकिंग सोडा (Baking Soda) एड कर दीजिए। इससे भी आपके कपड़े खुशबूदार और चमकदार होंगे। तो अब से इन नुस्खों को अपनाकर कपड़ो में चमक और खुशबू लाने का काम करें।