MGCUB Recruitment: बिहार के महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय जॉब पाने का शानदार मौका है। MGCUB ने नॉन-टीचिंग पदों पर भर्ती (Non-Teaching Posts Recruitment) निकाली है। कुल 48 पदों पर नियुक्तियां होनी हैं।
अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स को आधिकारिक वेबसाइट https://mgcub.ac.in पर जाकर log in करना होगा। अभ्यर्थी आगामी 21 दिसंबर, 2023 तक इस भर्ती के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
आवेदन शुल्क
महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय की ओर से जारी सूचना के अनुसार, इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले सामान्य कैटेगिरी के उम्मीदवारों को ग्रुप ए के पदों पर आवेदन के लिए 1,500 और B पोस्ट पर अप्लाई करने के लिए 1,000 रुपये का शुल्क देना होगा।
वहीं, C पोस्ट पर अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स को 1000.00 शुल्क देना होगा। वहीं, उम्मीदवार को प्रोसेसिंग शुल्क और जीएसटी का भुगतान संबंधित बैंक/पेमेंट गेटवे इंटीग्रेटर (Bank/Payment Gateway Integrator) को करना होगा, जैसा लागू हो।
ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट – mgcub.ac.in पर जाना होगा। इसके बाद,नॉन-टीचिंग पदों (Non-Teaching Posts) के भर्ती बटन पर क्लिक करें। नॉन टीचिंग पोस्ट के अप्लाई टैब पर क्लिक करें। अब निर्देश पढ़ें और आवेदन पत्र भरें। सबमिट करने पर एक यूनिक नंबर जेनरेट होगा।
भविष्य के संदर्भ के लिए नंबर को सेव करें। अब आवश्यक शुल्क का भुगतान करें (जहां लागू हो)। इसके बाद भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन शुल्क डाउनलोड करें और प्रिंट करें।
वैकेंसी डिटेल्स
रिलेशन ऑफिसर, असिस्टेंट रजिस्ट्रार, असिस्टेंट इंजीनियर सिविल, सिक्योरिटी ऑफिसर, हिंदी ट्रांसलेटर, जूनियर इंजीनियर सिविल, जूनियर इंजीनियर इलेक्ट्रिकल, पर्सनल असिस्टेंट, प्रोफेशनल असिस्टेंट, सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट, अपर डिवीजन क्लर्क, लेबोरेटरी असिस्टेंट, लाइब्रेरी असिस्टेंट, लोअर डिवीजन क्लर्क।