मेदिनीनगर: विधायक आलोक चौरसिया ने क्षेत्र के कई किसानों के धान अधिप्राप्ति किसान निबंधन ई-उपार्जन पोर्टल से अनियमित रूप से रद्द करने पर असंतोष जताते हुए सैकड़ों किसानों के साथ मंगलवार को उपायुक्त शशि रंजन को ज्ञापन सौंपा।
विधायक ने उपायुक्त को बताया कि हर प्रखंड में अंचलाधिकारी व कर्मचारी द्वारा बिना किसान के जानकारी दिए ही किसान के आईडी को फर्जी बताकर रद्द करा दिया गया है।
उन्होंने कहा कि कोई भी राजस्व कर्मचारी अपने हल्का मे नहीं जाकर किसानों का मुख्य दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराया है।
गलत ढंग से रिपोर्ट तैयार कर खाद आपूर्ति को भेज दिया।
विधायक ने कहा कि अगर कोई भी अधिकारी किसानों के साथ खिलवाड़ करने पर अब बकसे नहीं जाएंगे।
उन्होंने उपायुक्त से आग्रह किया कि किसी भी किसान का कोई अहित नहीं किया जाए।