झारखंड हाई कोर्ट नहीं पहुंचे विधायक आलोक चौरसिया के गवाह, कोर्ट ने जताई नाराजगी

Digital News
1 Min Read

रांची: झारखंड हाई कोर्ट (Jharkhand High Court) के न्यायाधीश जस्टिस (Justice) अनिल कुमार चौधरी की अदालत में शुक्रवार को पूर्व मंत्री और 2019 विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) में मेदिनीनगर (Medininagar) सीट से कांग्रेस (Congress) के प्रत्याशी रहे KN त्रिपाठी की चुनाव याचिका पर आंशिक सुनवाई हुई।

सुनवाई के दौरान अदालत ने आलोक चौरसिया की ओर दोबारा गवाह उपस्थित नहीं किए जाने पर कड़ी नाराजगी जाहिर की। कोर्ट ने उन्हें सख्त निर्देश दिया कि अगली सुनवाई के दिन वह अपने गवाह को उपस्थित करें।

एन त्रिपाठी को शिकस्त देकर BJP के आलोक चौरसिया ने जीत दर्ज की थी

उल्लेखनीय है कि वर्ष 2019 में हुए विधानसभा चुनाव में के एन त्रिपाठी को शिकस्त देकर BJP के आलोक चौरसिया ने जीत दर्ज की थी।

इसके बाद केएन त्रिपाठी ने झारखंड हाई कोर्ट में याचिका (Petition) दाखिल कर आलोक चौरसिया के निर्वाचन को चुनौती देते हुए उनका निर्वाचन रद्द करने की मांग की है।

Share This Article