रामगढ़: बड़कागांव विधायक की फॉर्च्यूनर कार (Fortuner Car) में मंगलवार को एक बाइक सवार ने पीछे से जोरदार टक्कर मारी।
इस दुर्घटना में बाइक सवार बाल-बाल बचा जबकि विधायक को हल्की चोट आई। विधायक की कार (MLA Car) क्षतिग्रस्त हो गई। कार के पीछे का शीशा टूट गया।
घटना के बाद तत्काल विधायक अंबा प्रसाद (Amba Prasad) के अंगरक्षकों ने बाइक सवार को उठाया और उसे सड़क के किनारे बिठाया। विधायक अंबा ने कहा कि बाइक सवार हेलमेट पहने हुए था, जिसकी वजह से उसकी जान बच गई है।
घायल बाइक सवार को समझा-बुझाकर घर भेजा
उन्होंने कहा कि वह हजारीबाग से लौटकर क्षेत्र भ्रमण के लिए पतरातू की ओर जा रही थी। रामगढ़ शहर में नई सराय चौक के पास जब उनकी गाड़ी ब्रेकर के पास रुकी तो पीछे से हाई स्पीड से आ रहे एक Bike सवार ने उनकी गाड़ी में पीछे से टक्कर मार दी।
उन्होंने घायल बाइक सवार को समझा-बुझाकर घर भेजा। इसके बाद फिर वह अपने क्षेत्र में निकल गई। दुर्घटना की सूचना रामगढ़ पुलिस (Ramgarh Police) को भी दी थी।