रामगढ़: बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद की तबीयत अचानक बिगड़ गई है। उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
विधायक शनिवार को विश्व पर्यावरण दिवस पर भुरकुंडा में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने गई थी।
इसी दौरान अचानक उन्हें चक्कर आने लगा। कार्यक्रम के बाद उन्होंने तत्काल अस्पताल का रुख किया।
सदर अस्पताल में जांच के दौरान चिकित्सकों ने उन्हें बताया कि उनका ब्लड प्रेशर लो हो गया था।
उन्हें तत्काल स्लाइन चढ़ाया गया। इस दौरान उन्हें पेरासिटामोल की दवाई भी दी गई।
विधायक अंबा ने बताया कि वे लगातार जनता के बीच काम करती हैं। सुबह 10:00 बजे के बाद रात 11:00 बजे तक उनका शेड्यूल बना रहता है। शायद इसी वजह से उन्हें कमजोरी हुई होगी।
रैपिड एंटीजन किट से कोरोना रिपोर्ट आया नेगेटिव
सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने विधायक अंबा की कोरोना रैपिड एंटीजन किट से की। जिसमें उनका रिपोर्ट नेगेटिव आया।
इस रिपोर्ट को और पुख्ता करने के लिए ट्रूनेट से भी सैंपल की जांच करने के लिए भेजा गया है।
चिकित्सकों के अनुसार उसकी रिपोर्ट रविवार सुबह तक आएगी। फिलहाल अंबा प्रसाद को कोई खतरा नहीं है उन्हें कुछ विटामिंस की दवा दी गई हैं।