मेदिनीनगर: पलामू जिला अधिवक्ता संघ कार्यालय परिसर में शुक्रवार को आयोजित एक कार्यक्रम में विधायक आलोक कुमार चौरसिया ने अधिवक्ता संघ भवन निर्माण के लिए विधायक कोटे से पांच लाख रुपये की घोषणा की।
विधायक ने कहा कि होली में भी इतनी ही राशि देने की भी घोषणा की। कार्यक्रम की अध्य्क्षता करते हुए संघ के अध्य्क्ष रामदेव प्रसाद यादव ने कहा कि यहां का अधिवक्ता भवन कई वर्ष पुराना है।
आज संघ को एक भव्य भवन की जरूरत है जिसमें वकीलों, मुकदमा की पैरवी करने वालों को बैठने की समुचित व्यवस्था हो। इस दिशा में अब सकारात्मक कार्य शुरू हो चुका है।
विधायक आलोक चौरसिया ने कहा कि ज़िले के सभी वकीलों को एक बेहतर वातावरण मिले इसके लिए जो भी संभव हो सकेगा किया जाएगा।
इस मौके पर महासचिव सुबोध कुमार सिंहा, उपाध्यक्ष मंधारी दुबे, कोषाध्यक्ष बरुण कुमार सिंह, संयुक्त सचिव प्रशासन अजय कुमार पांडेय, सह कोषाध्यक्ष राम प्रवेश रजक, संयुक्त सचिव पुस्तकालय नितिन पांडेय समेत कई अधिवक्ता शामिल थे।