रांची: राज्यपाल रमेश बैस (Ramesh Bais) से मंगलवार को विधायक बिरंची नारायण ने राज भवन में मुलाकात की।
विधायक ने राज्यपाल से बोकारो इस्पात नगर अवस्थित लगभग चार लाख आबादी के आवेदकों का विगत दो माह से झारसेवा पोर्टल में एंट्री नहीं होने की समस्या से अवगत कराया।
विधायक ने राज्यपाल को बताया कि इससे जाति, आवासीय, आय एवं अन्य प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन दाखिल नहीं हो पा रही है।
विधायक (MLA) ने राज्यपाल से इस समस्या के निदान के लिए पहल करने का आग्रह किया।