रांची: एक ओर कोरोना महामारी ने लोगों की जीना हराम कर रखा है। ऐसे में पैथोलॉजी लैब द्वारा मरीजों की गलत रिपोर्ट बनाकर पैसे ऐंठने का धंधा कतई बर्दाश्त के काबिल नहीं है।
जी हां, राजधानी रांची में एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जिसको लेकर हटिया विधायक नवीन जायसवाल ने स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को लेटर लिखा है और डॉ लाल पैथोलाजी सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है, ताकि आपदा को अवसर समझ मरीजों को लूटने का यह धंधा बंद हो।
लेटर के साथ विधायक नवीन जायसवाल ने अपने परिवार के लोगों की जांच रिपोर्ट भी संलग्न करते हुए डॉ लाल पैथोलॉजी की करतूत का प्रमाण उपलब्ध कराया है।
क्या है मामला
विधायक नवीन जयसवाल ने बताया कि डॉ लाल पैथोलाजी ने उनके माता-पिता एवं भतीजी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव बताई थी। उनमें कोरोना के कोई प्रारंभिक लक्षण नहीं थे।
उन्होंने दूसरी पैथोलाजी में अपनी आत्मसंतुष्टि के लिए दोबारा जांच करवाई। जहां उनकी रिपोर्ट निगेटिव बताई गई। उन्होंने
कहा कि आपदा को अवसर समझ बैठी लैब की इस तरह की अनिमियतता अक्षम्य है।
नवीन जयसवाल ने स्वास्थ्य मंत्री से आग्रह करते हुए कहा कि इस मामले को अतिगंभीरता से लेते हुए डॉ लाल पैथोलाजी के ख़िलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।
इससे आम लोगों का विश्वास चिकित्सा व्यवस्था एवं जांच प्रणाली पर कायम होगा। आम जनों को इस तरह की अनिमियतता से हो रही परेशानियों से निजात मिल सकेगी।