विधायक ढुल्लू महतो की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती

News Desk
2 Min Read
#image_title

धनबाद: कल रविवार की देर रात अचानक बाघमारा MLA ढुल्लू महतो (Dhullu Mahto) की तबीयत खराब हो गई। जिसके बाद देर रात उन्हें इलाज के लिए कतरास निचितपुर क्लिनिक (Katras Nichitpur Clinic) मे भर्ती कराया गया।

जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए दुर्गापुर मिशन अस्पताल (Durgapur Mission Hospital) रेफर कर दिया गया है।

परिजनो के मुताबिक ढुल्लू महतो कोलाटीस बीमारी से पीड़ित हैं। जिसका इलाज काफी दिनों से हैदराबाद (Hyderabad) के किसी अस्पताल से चल रहा है‌।

अस्पताल के बाहर समर्थकों की उमड़ी भीड़

कतरास निचितपुर क्लिनिक में भर्ती होने के बाद विधायक ने चिकित्सक को पेट में बहुत दर्द होने की शिकायत की। दर्द बढ़ जाने के बाद Doctor ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए हायर सेन्टर रेफर कर दिया।

इधर, बाघमारा MLA की तबीयत खराब होने की खबर पाकर विधायक के समर्थक व अन्य लोगों की काफी संख्या मे भीड़ अस्पताल (Hospital) के पास जमा हो गई।

- Advertisement -
sikkim-ad

समर्थकों के उमड़ती भीड़ को देखते हुए चिकित्सको ने आनन-फानन में MLA को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया। सूत्रों के मुताबिक MLA बेहतर इलाज के लिए दुर्गापुर मिशन अस्पताल (Durgapur Mission Hospital) गये है।

हालांकि फिलहाल उनकी तबीयत कैसी है इस बारे में कोई खबर सामने नहीं आई है।

TAGGED:
Share This Article