झारखंड हाई कोर्ट से विधायक ढुल्लू महतो को मिली राहत बरकरार

कोर्ट के इस आदेश के बाद ढुल्लू महतो (Dhullu Mahto) के खिलाफ चार्जफ्रेम की प्रक्रिया फिलहाल रुकी रहेगी। हाई कोर्ट में बुधवार को हुई सुनवाई के दौरान केस की सूचक ने अदालत से जवाब दाखिल करने के लिए समय मांगा

News Desk
1 Min Read

रांची: झारखंड हाई कोर्ट (Jharkhand High Court) के न्यायाधीश जस्टिस संजय प्रसाद (Sanjay Prasad) की अदालत ने BJP MLA ढुल्लू महतो (Dhullu Mahto) को मिली राहत बरकरार रखा है।

ढुल्लू महतो के खिलाफ यौन शोषण और दुष्कर्म (Sexual Abuse and Rape) से जुड़े मामले में बुधवार को हाई कोर्ट ने निचली अदालत की कार्रवाई पर अगले दो सप्ताह तक रोक जारी रखने का निर्देश दिया है।

ढुल्लू महतो ने इस संबंध में हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की

कोर्ट के इस आदेश के बाद ढुल्लू महतो (Dhullu Mahto) के खिलाफ चार्जफ्रेम की प्रक्रिया फिलहाल रुकी रहेगी। हाई कोर्ट में बुधवार को हुई सुनवाई के दौरान केस की सूचक ने अदालत से जवाब दाखिल करने के लिए समय मांगा।

इसके बाद कोर्ट ने दो सप्ताह बाद इस केस की सुनवाई की तारीख निर्धारित की है। MLA ढुल्लू महतो की ओर से अधिवक्ता इंद्रजीत सिन्हा (Advocate Indrajit Sinha), अजय शाह और अंकित मिश्रा ने अदालत में पक्ष रखा। ढुल्लू महतो ने इस संबंध में हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की है।

Share This Article