गोड्डा में विधायक ने किया धान क्रय केंद्र का उद्घाटन

News Aroma Media
1 Min Read

गोड्डा: जिले के पोड़ैयाहाट प्रखंड अंतर्गत महुआटाड़ में बुधवार को पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव ने धान क्रय केंद्र का उद्घाटन किया।

इस अवसर पर उन्होंने झारखंड की सरकार को गरीब दलित की सरकार बताते हुए कहा कि क्षेत्र के अधिकांश लोग आज भी खेती पर निर्भर हैं जबकि खेती आज भी अधिकांश किसानों के लिए घाटे का सौदा ही बना हुआ है।

खाद, बीज ,डीजल के साथ-साथ मजदूरी की दर बढ़ने के कारण किसान को उपज की लागत पूरी नहीं मिल रही है।

इसीलिए सरकार ने प्रयास किया है कि किसान को अपनी फसल का उचित मूल्य मिल और उसे नुकसान ना हो।

अपील की कि किसानों के हित में ज्यादा से ज्यादा रजिस्ट्रेशन करावे, ताकि ज्यादा से ज्यादा किसान अपने धान को धान क्रय केंद्रों में बच सकें।

- Advertisement -
sikkim-ad

कहा कि एक किसान प्रति एकड़ 16 क्विंटल धान इस केंद्र पर बेच सकता है।

उन्होंने फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी को इस संबंध में सख्त हिदायत देते हुए कहा कि पूरे खरीद प्रक्रिया में पारदर्शिता अपनाएं। मौके पर उन्होंने जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल का भी वितरण भी किया।

Share This Article