विधायक इरफान अंसारी बोले- ‘मैं बोलता हूं जय बजरंगबली, बागेश्वर बाबा भी मंच से लगाएं अल्ला-हु-अकबर’…

उन्होंने कहा कि मैं हमेशा से हनुमान भक्त रहा हूं और कर्नाटक में पार्टी की प्रचंड जीत के बाद मेरी आस्था और बढ़ गई है। उन्होंने कहा कि PM ने कर्नाटक चुनाव में हनुमान के नाम का दुरुपयोग किया

News Desk
3 Min Read

रांची: Jamtara विधायक डॉ इरफान अंसारी (Dr Irfan Ansari) ने बागेश्वर बाबा (Bageshwar Baba) को लेकर एक टिप्पणी की है। धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) को लेकर टिप्पणी करते हए इरफान अंसारी ने कहा कि मैं जय बजरंगली (Jai Bajrangali) बोलता हूं।

वे भी मंच से अल्ला-हु-अकबर, या अली बोलें। यदि वे सच्चे बाबा हैं तो सभी धर्मों का सम्मान करें। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार मैं Jai Bajrangali बोलता हूं।

जगह जगह पर मंदिर बनवा देता हूं। उसी तरह वे भी Allah O Akbar बोलें। बागेश्वर बाबा संत होकर एक खास पार्टी का प्रचार करते हैं, जो कहीं से भी उचित नहीं है।

विधायक इरफान अंसारी बोले- ‘मैं बोलता हूं जय बजरंगबली, बागेश्वर बाबा भी मंच से लगाएं अल्ला-हु-अकबर'...- MLA Irfan Ansari said - 'I say Jai Bajrangbali, Bageshwar Baba should also chant Allah-hu-Akbar from the stage'...

भाईचारे की बात बोलें धीरेंद्र शास्त्री’

उन्होंने कहा कि भारत में बाबासाहेब आंबेडकर (Baba Saheb Ambedkar) का संविधान चलता है। किसी बाबा के द्वारा यह कहना कि भारत (India) में रहना है तो यह वह बोलना होगा, ये सब नहीं चलेगा।

- Advertisement -
sikkim-ad

उन्होंने कहा कि अगर Bageshwar Baba ओरिजिनल में बाबा हैं तो आपसी भाईचारे की बात बोलें। सभी धर्मों का सम्मान करें। क्योंकि भारत (India) में हजारों धर्म हैं और हजारों भाषाएं हैं। इस देश में सभी धर्म के लोग मिलजुल कर रहते हैं।

विधायक इरफान अंसारी बोले- ‘मैं बोलता हूं जय बजरंगबली, बागेश्वर बाबा भी मंच से लगाएं अल्ला-हु-अकबर'...- MLA Irfan Ansari said - 'I say Jai Bajrangbali, Bageshwar Baba should also chant Allah-hu-Akbar from the stage'...

‘लोकसभा चुनाव आने तक काफी बाबा आएंगे और बोलेंगे’

BJP पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) आने तक काफी बाबा आएंगे तरह-तरह की बातें बोलेंगे। एक बाबा से तो एक राज्य परेशान है।

नहीं नहीं उन्होंने यह भी कहा कि अगर बाबा झारखंड (Jharkhand) आते हैं तो यहां आपसी सद्भावना का बात बोलें।

इरफान अंसारी ने आरोप लगाया कि बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Baba Dhirendra Krishna Shastri) एक खास पार्टी का प्रचार कर रहे हैं जोकि अच्छी बात नहीं है।

विधायक इरफान अंसारी बोले- ‘मैं बोलता हूं जय बजरंगबली, बागेश्वर बाबा भी मंच से लगाएं अल्ला-हु-अकबर'...- MLA Irfan Ansari said - 'I say Jai Bajrangbali, Bageshwar Baba should also chant Allah-hu-Akbar from the stage'...

अपने बयानों से अक्सर सुर्खियों में रहते हैं इरफान अंसारी

गौरतलब है कि अपने बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में कांग्रेस MLA इरफान अंसारी रहते हैं। अभी हाल ही में उन्होंने कहा कि वह जामताड़ा (Jamtara) में बजरंगबली का भव्य मंदिर बनाएंगे।

उन्होंने दावा किया कि जामताड़ा में देश का सबसे बड़ा हनुमान मंदिर बनेगा। उन्होंने कहा कि यदि इसके लिए उन्हें अपनी किडनी भी बेचना पड़े तो बेच देंगे लेकिन मंदिर जरूर बनाएंगे। Irfan Ansari ने कहा कि हनुमान मेरे सपने में आए थे और मैंने उनसे कर्नाटक (Karnataka) में पार्टी की जीत की मन्नत मांगी थी जो पूरा हुआ।

उन्होंने कहा कि मैं हमेशा से हनुमान भक्त रहा हूं और कर्नाटक में पार्टी की प्रचंड जीत के बाद मेरी आस्था और बढ़ गई है। उन्होंने कहा कि PM ने कर्नाटक चुनाव में हनुमान के नाम का दुरुपयोग किया।

Share This Article