चतरा में विधायक ने गेरुवा नदी पर पुल निर्माण कार्य की आधारशिला रखी

News Aroma Media
1 Min Read
1 Min Read

चतरा: चतरा के टंडवा प्रखंड का लाईफ लाईन माने जाने वाला गेरुवा नदी पुल के निर्माण कार्य का शिलान्यास रविवार को सिमरिया विधायक किशुन कुमार दास (Kishun Kumar Das) ने शिलापट्ट का अनावरण कर किया।

कार्यक्रम में निर्माण एजेंसी कुमार एंड राय कंपनी के राजु राय एवं कार्तिक तिवारी सहित कई लोग उपस्थित थे।

इस दौरान विधायक दास (MLA Das) ने संवेदक को गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के साथ साथ ससमय पुल का निर्माण कार्य पूरा करने की बात कही।

हेमंत सोरेन ने किया था इसका शिलान्यास

पुल निर्माण झारखंड सरकार के पथ निर्माण विभाग द्वारा नौ करोड़ 22 लाख 23 हजार की लागत से बनाई जाएगी। 172 मीटर लंबी तथा 12 मीटर चौड़ी गेरुवा पुल कुमार एण्ड राय कंट्रक्शन द्वारा बनाई जा रही है।

हलांकि इसका आनलाईन शिलान्यास बीते वर्ष एक अक्टूबर 2021 को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने किया था।

कुछ तकनीकी कारणो से पुल का निर्माण कार्य बिलंब से शुरु किया गया। बताया गया कि वर्ष 2020 के मार्च महीने में नदी में आई बाढ़ के दौरान पुल क्षतिग्रस्त (Bridge Damaged) हो गया था।

Share This Article