रांची: गोमिया विधायक (Gomia MLA) डॉ लंबोदर महतो (Dr Lambodar Mahto) ने बुधवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) से मिलकर ललपनिया स्थित तेनुघाट थर्मल पावर स्टेशन (TTPS) का विस्तारीकरण करने की मांग की है।
उनके साथ कुलदीप प्रजापति विक्रम कुमार एवं जागेश्वर शर्मा भी मुख्यमंत्री से मिले।
साथ ही बेरोजगारी की समस्या को भी कम किया जा सकता है
गोमिया विधायक ने मुख्यमंत्री को इस बात से अवगत कराया कि TTPS में 1550 मेगावट का सुपर थर्मल पावर स्टेशन बनना था, 1550 मेगावाट के लिए पर्याप्त मात्रा में भूमि अधिग्रहण, रोड रेल लाइन, टाउनशिप SW पंप हाउस एवं कोल हेंडलिंग प्लांट (Coal Handling Plant) का निर्माण किया जा चुका है।
विस्तारीकरण में बहुत ही कम खर्च में निर्माण किया जा सकता है।
इससे पूरे राज्य में बिजली की समस्या से निजात पाया जा सकता है। साथ ही बेरोजगारी की समस्या को भी कम किया जा सकता है लेकिन स्थापना के करीब 40 वर्ष बीत जाने पर भी TTPS का विस्तारीकरण नहीं हो पाया है।