MLA Lobin Hembram: वर्तमान में राजमहल लोकसभा सीट से झारखंड मुक्ति मोर्चा के विजय हांसदा सांसद हैं। पार्टी के विधायक लोबिन हेम्ब्रम (Lobin Hembram) ने इस सीट से चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है।
कहा है कि वह हर हाल में राजमहल (Rajmahal) से चुनाव लड़ेंगे। पार्टी अगर उन्हें टिकट नहीं देती है तो वह निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे।
लोबिन ने स्पष्ट कहा कि राजमहल के मौजूदा सांसद विजय हांसदा के प्रति जनता में नाराजगी है। यदि उनको टिकट मिला तो पार्टी को नुकसान होगा। वह बीते एक सप्ताह से राजमहल लोकसभा क्षेत्र (Rajmahal Lok Sabha Constituency) में घूम रहे हैं।
वह राजमहल के विभिन्न इलाकों में लोगों से मिलकर उनकी राय ले रहे हैं।
उनका कहना है कि इस बार राजमहल की जनता उन्हें उम्मीदवार के रूप में देखना चाहती है। वर्तमान सांसद विजय हांसदा को लेकर Lobin Hembram ने कहा कि Rajmahal Lok Sabha में उनकी छवि एक नेता के रूप में नहीं, व्यवसायी के तौर पर है।