रामगढ़: मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री एवं उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के सभी सांसदों एवं विधायकों और पदाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोरोना महामारी को लेकर महत्वपूर्ण बैठक हुई।
बैठक में मुख्य रूप से रामगढ़ विधायक ममता देवी ने मुख्यमंत्री को रामगढ़ विधानसभा की कई समस्याओं से अवगत कराया।
उन्होंने गोला स्थित महिला इंजीनियरिंग कॉलेज में बने आइसोलेशन सेंटर में ऑक्सीजन युक्त बेड निर्माण की मांग की। साथ ही सभी स्वास्थ्य केंद्रों में डॉक्टर एवं नर्सों की अतिरिक्त व्यवस्था कराई जाए।
निजी अस्पतालों में मरीजों से ऑक्सीजन, दवाई तथा अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं में मनमानी ढंग से पैसे वसूले जा रहे हैं।
जिसको लेकर जिला स्तर पर निगरानी कमेटी बनाई जाय। चितरपुर प्रखंड तथा दुलमी प्रखंड में वर्तमान में कोई उप स्वास्थ्य केंद्र नहीं होने की वजह से दोनों प्रखंडों में कोरोना संक्रमित मरीजों को काफी दिक्कत हो रही है।
दोनों प्रखंडों में एक निश्चित जगह को सुनिश्चित कर डॉक्टर एवं नर्स सहित बेड की व्यवस्था करने की मांग की।
रामगढ़ मुक्तिधाम में अर्ध निर्मित विद्युत शवदाह गृह को पूर्ण किए जाने का आग्रह किया ताकि संक्रमित शव को जलाने में सुविधा हो।
फ्रंटलाइन वारियर्स की श्रेणी में पत्रकारों को भी लाया जाए तथा स्वास्थ्य कर्मियों की तरह पत्रकार भाइयों का भी स्वास्थ्य बीमा कराया जाए।
आरटीपीसीआर जांच की रिपोर्ट आने में कम से कम 7 से 8 दिन लग जा रहे हैं।
उस के बीच में रिपोर्ट ना आने की वजह से संक्रमित व्यक्ति भी खुला घूम रहा है।
जिससे संक्रमण बढ़ रहा है। इसे देखते हुए 2 से 3 दिन में यह रिपोर्ट देने की व्यवस्था हो।