विधायक ममता देवी ने वन स्टॉप सेंटर भवन का किया उद्घाटन

Central Desk
2 Min Read

रामगढ़: रामगढ़ के कोठार क्षेत्र अंतर्गत जेल मोड़ के समीप नवनिर्मित वन स्टॉप सेंटर का उद्घाटन बुधवार को विधायक ममता देवी ने फीता काटकर किया।

इस मौके पर ममता देवी ने कहा कि रामगढ़ जिले में सखी वन स्टॉप सेंटर का अपना भवन होना काफी गर्व की बात है।

नवनिर्मित भवन के पूर्व वन स्टॉप सेंटर के मुर्राम कला स्थित पंचायत भवन में चल रहा था, जिसके माध्यम से किसी भी प्रकार की हिंसा से पीड़ित महिलाओं को चिकित्सा, सुरक्षा, कानूनी सहित अन्य सुविधाएं मुहैया कराई जा रही थी।

अब वन सेंटर का अपना भवन बन गया है।

इससे कार्य और अच्छे होगा।

- Advertisement -
sikkim-ad

सेंटर पर प्रतिनियुक्त अधिकारियों का यह प्रयास होगा कि हिंसा से पीड़ित महिलाओं को सभी तरह की आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पूर्व में वन स्टॉप सेंटर के माध्यम से लगभग 28 मामले सामने आए हैं।

जिन पर कार्य करते हुए 25 मामलों का निष्पादन कर दिया गया है। तीन का निष्पादन करने के लिए तीव्र गति से कार्य किया जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि वन स्टॉप सेंटर अंतर्गत सभी प्रकार की हिंसा से पीड़ित महिलाओं एवं बालिकाओं को एक ही छत के नीचे अस्थाई आश्रय, पुलिस, विधिक सहायता, चिकित्सा एवं काउंसलिंग की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है।

इसका उद्देश्य हिंसा से पीड़ित महिलाओं एवं बालिकाओं को सहायता एवं सहयोग प्रदान करना है।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त नागेंद्र कुमार सिन्हा, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी नचिकेता मिश्रा, कार्यपालक अभियंता ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल अवधेश कुमार, वार्ड पार्षद जयंती देवी और दिनेश मुंडा सहित कई अन्य उपस्थित थे।

Share This Article