रामगढ़: जिला के गोला प्रखंड अंतर्गत बेटूकला पंचायत के बेटुलखुर्द ग्राम में जेएसएलपीएस के जोहार परियोजना के तहत सोलर आधारित लघु सिंचाई परीयोजना का उद्घाटन बुधवार को विधायक ममता देवी ने किया।
इसके साथ ही उन्होंने बेटुलकला में सोलर आधारित लघु सिंचाई योजना का भूमी पूजन भी किया।
मौके पर विधायक ममता देवी ने कहा कि झारखंड सरकार ने ग्रामीणों को लाभ पहुंचाने के लिए योजनाएं तैयार की है।
जोहार योजना से गांव के महिलाओं को काफी लाभ मिलने वाला है। इस लघु सिंचाई परियोजना खेतों की उपज पड़ेगी।
जिसका सीधा फायदा जेएसएलपीएस से जुड़ी महिलाओं को होगा।
उन्होंने कहा कि पूरे जिले में यह योजना मूर्त रूप ले रही है। कुछ स्थान पर इसकी शुरुआत भी हो रही है।
हेमंत सरकार के 1 वर्ष पूरे होने के बाद लोगों को यह भरोसा भी हो गया है कि गांव से लेकर शहर तक विकास कार्य हो रहा है। सरकार के सही नीतियों का यह प्रतिफल है कि अंतिम व्यक्ति तक योजनाएं पहुंच रही हैं।
मौके पर जेएसएलपीएस के डीपीएम गौरव जैसवाल, डीआईसी मंतोष कुमार, बीपीएम पुरुषोत्तम सिन्हा, बीपीओ लुकेश्वर साव, कृष्ण मोहन, बीएपी गीता देवी, एफटीसी महेंद्र कश्यप व नरेंद्र महतो, विधायक प्रतिनिधि अमित महतो, विधायक प्रतिनिधि कमलेश कुमार महतो,व ग्राम के महिला उत्पादक समूह के सदस्य उपस्थित थे।